
प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार
प्रेस वार्ता में डीआरएम रेखा यादव ने बताया अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छह अगस्त को कार्यक्रम रखा गया है। इज्जतनगर मंडल के तीन स्टेशन फर्रुखाबाद, लालकुआं और कासगंज शामिल है। जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सुबह 11 बजे करेंगे। स्टेशन पर जनप्रतिनिधि, फ्रीडम फाइटर, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी आदि मौजूद रहेंगे। जिन छात्र और छात्राओं ने रेल और देश विषय पर प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस दौरान उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
कासगंज स्टेशन पर बनेगा पार्किंग स्टैंड और पुल
33 करोड़ अनुमनित लागत से कासगंज स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में यातायात योजना के साथ सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार और सुधार, मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। स्टेशन परिसर में बागवानी का विकास किया जाएगा। स्टेशन परिसर में दो, तीन व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय, अल्पाहार कक्ष का आंतरिक सुधार कार्य किया जाएगा। स्टेशन पर टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। प्लेट फार्म संख्या दो, तीन, चार व पांच के फर्श का सुधार कार्य किया जाएगा। प्लेटफार्म एक के यात्री शेड के नीचे आने वाले फर्श पर ग्रेनाइट लगाया जाएगा। स्टेशन परिसर में जन सुविधा केंद्र का प्रावधान किया जाएगा। स्टेशन से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए 12 मीटर चौड़े नए पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जाएगा। दिव्यांगों व बुजुर्गों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां व लिफ्ट का प्रावधान किया जाएगा। स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे।
फर्रुखाबाद स्टेशन पर बुकिंग हॉल, प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष का होगा विकास
21 करोड़ की अनुमनित लागत से फर्रुखाबाद स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार और सुधार किया जाएगा। यहां भी पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। कॉनकोर्स के साथ बुकिंग हॉल, प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, टॉयलेट आदि का विकास कराया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन परिसर में जनसुविधा केंद्र का प्रावधान किया जाएगा। कानपुर अनवरगंज छोर पर 100 मीटर लंबाई में प्लेटफार्म का उच्चीकरण किया जाएगा। मोबाइल चार्जिंग, एलईडी साईनेज और स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे।
लालकुआं स्टेशन पर लगेंगे अतिरित खंभे, एलईडी
24 करोड़ की अनुमनित लागत से लालकुआं स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में यातायात योजना के साथ सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार किया जाएगा। यहां पार्किंग स्टैंड, एलईडी फिटिंस और अतिरिक्त खंभों की व्यवस्था की जाएगी। पांच प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा। ताकि यात्रियों को कोच लोकेशन की जानकारी मिल सके।
Published on:
04 Aug 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
