19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफियाओं ने नकटिया नदी पर बना डाला अवैध पुल, 110 बीघा में काट रहे थे कॉलोनी

बरेली। भूमाफियाओं ने 110 बीघा में अवैध कॉलोनियां बसाने के लिए नकटिया नदी पर अवैध तरीके से पुल बना डाला। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सिंचाई विभाग को चिट्ठी लिखकर इस मामले से अवगत कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nirmaan.jpeg

इन स्थानों पर बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनियां

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा महानगर के पास ग्राम पहाड़गंज पर अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। श्मशान भूमि के पास 10 बीघा क्षेत्रफल में वीरेश गुर्जर द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। पीर बहोड़ा बैरियर टू के पीछे एयरफोर्स बाउंड्री के पास 60 बीघा जमीन पर अहमद मियां, आरिफ पहाड़गंज में 20 बीघा जमीन पर मनोज और 20 बीघा जमीन पर रामवीर, राजवी द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था।

पुल को लेकर लोगों ने जताई हादसा होने की आशंका

नकटिया नदी पर अवैध पुल का निर्माण भी कई जगह किया गया है। इस संबंध में सिंचाई विभाग को चिट्ठी लिखी है। मामले की रिपोर्ट शासन को भी भेजी जा रही है। उसमें साफ लिखा है कि भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी बनाने के लिए नकटिया नदी पर प्राइवेट पुल बना दिया है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नकटिया नदी पर बनाया गया पुल मानकों के विपरीत और कमजोर है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग