बरेली

इज्जतनगर में चादर का जुलूस निकलने पर हुआ विवाद, नई परंपरा थोपने के विरोध में जमकर नारेबाजी, जाने मामला

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया और रहपुरा चौधरी गांवों में मंगलवार को चादर का जुलूस निकाले जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की मिलीभगत और पुलिस की शह पर नई परंपरा डालने की कोशिश की जा रही है।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025
नारेबाजी करते लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया और रहपुरा चौधरी गांवों में मंगलवार को चादर का जुलूस निकाले जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की मिलीभगत और पुलिस की शह पर नई परंपरा डालने की कोशिश की जा रही है।

जुलूस शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल गरमा गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जुलूस का विरोध करते हुए पुलिस पर पक्षपात और घूस लेकर अनुमति देने का आरोप लगा रहे हैं।

सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाने की कोशिश में पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले कभी चादर जुलूस नहीं निकाला गया। अचानक नई परंपरा के नाम पर जुलूस निकालना माहौल बिगाड़ने की कोशिश है।

पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वीडियो भी खंगाले जाएंगे और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर