21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर दिखा तेंदुआ: हाफिजगंज के एक घर में घुसते ही मचा शोर, वन विभाग की टीम अलर्ट, जाने कुत्ते ने कैसे बचाई मालिक की जान

हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लाड़पुर गौटिया में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करने के इरादे से एक ग्रामीण के घर में घुस आया। हालांकि, बहादुर कुत्ते के भौंकने और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला।

2 min read
Google source verification

तेंदुए पर भौंकता कुत्ता (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लाड़पुर गौटिया में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करने के इरादे से एक ग्रामीण के घर में घुस आया। हालांकि, बहादुर कुत्ते के भौंकने और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। टीम ने ड्रोन की मदद से इलाके में तलाशी ली, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया। मुख्य वन संरक्षक पी. सिंह के निर्देश पर इलाके में 24 घंटे कॉम्बिंग करने का आदेश दिया गया है।

लोगों के शोर मचाने पर भागा तेंदुआ

ग्रामीण चुन्नीलाल ने बताया कि शाम करीब छह बजे जब उनका पालतू कुत्ता घर के आंगन में था, तभी तेंदुआ शिकार के इरादे से भीतर घुस आया। कुत्ते ने साहस दिखाते हुए लगातार भौंककर तेंदुए को आगे बढ़ने से रोका। तभी परिवार के सदस्य और आसपास के लोग शोर मचाते हुए बाहर निकले, जिससे तेंदुआ डरकर भाग गया। ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा, जिसके बाद तत्काल कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।

तेंदुआ पहले भी कर चुका है हमला

10 दिन पहले इसी क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में स्थित बंद खेतान फैक्टरी में तेंदुए ने एक चौकीदार की गाय पर हमला किया था। घटना के बाद नवाबगंज रेंजर के.के. मिश्रा के निर्देशन में दो पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। स्थानीय स्कूल के बच्चों ने भी फैक्टरी के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद बच्चे सहम गए थे और स्कूल प्रबंधन ने तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई थी।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत

वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने को कहा है और बाहर अकेले निकलने से परहेज करने की अपील की है। टीम का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग