12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, किसान की मौत, सकरस गांव में हादसा, एसडीएम, इंस्पेक्टर पहुंचे

रविवार सुबह तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली बहेड़ी क्षेत्र के सकरस गांव में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। खेत की ओर गए राजेंद्र श्रीवास्तव (40 वर्ष), पुत्र स्व. मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, वहीं राजेंद्र के घर में कोहराम मचा हुआ है। रविवार सुबह करीब 9 बजे जब तेज बारिश हो रही थी, उस दौरान राजेंद्र किसी जरूरी काम से खेत की ओर गये थे। उसी समय अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। खेत में मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर सहायता का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

आकाशीय बिजली गरने से किसान की मौत (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। रविवार सुबह तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली बहेड़ी क्षेत्र के सकरस गांव में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। खेत की ओर गए राजेंद्र श्रीवास्तव (40 वर्ष), पुत्र स्व. मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, वहीं राजेंद्र के घर में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार सुबह करीब 9 बजे जब तेज बारिश हो रही थी, उस दौरान राजेंद्र किसी जरूरी काम से खेत की ओर गये थे। उसी समय अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। खेत में मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर सहायता का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही थाना बहेड़ी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तहसील प्रशासन की टीम ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हादसे की जानकारी ली।

मुआवजे की मांग, गांव में शोक

राजेंद्र की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने शासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि राजेंद्र परिवार के अकेले कमाने वाले थे और उनके निधन से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

राजस्व टीम कर रही है रिपोर्ट तैयार

प्रशासन की ओर से राहत सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग की टीम मुआवजे हेतु रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे संबंधित उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बहेड़ी संजय तोमर पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने वहां जायजा लिया।