
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जैसे को तैसा का अनोखा मामला देखने को मिला। यहां एक लाइनमैन ने पुलिस से ऐसा बदला लिया जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल यहां एक दरोगा ने बिजली विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया था। जिस पर लाइनमैन इतना भड़क गया कि उसने पुलिस चौकी की बिजली ही काट दी। वहीं बिजली न होने के कारण पुलिसकर्मियों को थाने में पूरी रात गर्मी और अंधेरे में गुजारनी पड़ी।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला कि आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। बताया जाता है कि शुक्रवार को यहां लाइनमैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी हरदासपुर गांव में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था। जब वह काम से लौट रहा था तभी गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी चौकी के पास दरोगा मोदी सिंह ने उसे रोक लिया। दरोगा ने लाइनमैन से हेलमेट और कागज दिखाने को कहा। लाइनमैन के पास कागज उपलब्ध नहीं होने पर दरोगा का चालान कर दिया।
कटिया डालकर ले रखी थी बिजली
उधर, चालान कटने से बिजली संविदाकर्मी पिंकी नाराज हो गया और अपने साथियों को बुला लिया। लाइनमैन ने अपने साथियों को बताया कि चौकी में बिजली का कनेक्शन नहीं है और उसी के बिना अवैध तरीके से खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है। जिसपर उन्होंने पुलिस चौकी का पावर सप्लाई काट दिया। वहीं पुलिसकर्मी भी बिजली कटने पर किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं कर सके। पुलिस चौकी अंधेरे में रही और रात भर पुलिस वाले गर्मी में भटकते रहे।
Published on:
12 Jun 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
