
बरेली। फरीदपुर में बुधवार शाम लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस की टैंकर से टक्कर हो गई इस हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग यातायात बाधित हो गया। दुर्गटना के बाद बरेली के जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह और एसएसपी जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया वहीं रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना में घायलों और मृतक की सूची बरेली पुलिस की तरफ से जारी की गई है वहीं पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
इस हादसे में सुभाषनगर के गणेशनगर के रहने वाले टैंकर चालक सोहन लाल की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल
कोहिनूर पुत्र शकूर मोहम्मद नई बस्ती थाना फरीदपुर , बरेली
संजय पांडे पुत्र ज्ञान पांडे मनकापुर जिला गोंडा
मिशन अस्पताल में भर्ती घायल
संजय कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी पसगंवा जिला लखीमपुर खीरी
दुर्विजय पुत्र राम सहाय निवासी बलेली थाना निगोही जिला शाजहांपुर
सिद्धि विनायक में भर्ती घायल
विमल पुत्र खुशीराम निवासी खड़कपुर मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
अभिमन्यु पुत्र जनार्दन निवासी सदर जनपद मेरठ
मोहम्मद कासिम पुत्र अशरफ निवासी सिकंदरपुर सराय जिला सम्भल
देवेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम विचौरा थाना गजरौला जिला अमरोहा
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इंस्पेक्टर कोतवाली - 9454403093
इंस्पेक्टर फरीदपुर - 9454403088
पीआरओ एसएसपी - 9454457660
क्यों हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जिस समय ये टक्कर हुई रेलवे क्रासिंग खुली हुई थी। ट्रेन की टक्कर से टैंकर के परखच्चे उड़ गए और टैंकर चालक की सोहनलाल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में आठलोग घायल बताए जा रहे है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसएसपी बरेली जोगेन्द्र ने बताया कि रेलवे रुट क्लियर कराया जा रहा है इस हादसे में एक की मौत हुई है।
थम गए गाड़ियों के पहिए
राजरानी एक्सप्रेस के टैंकर से टकराने के बाद दोनों तरफ से गाड़ियों का संचालन बाधित हो गया और रुट पर दौड़ रही तमाम गाड़ियां बीच रास्ते में रोक दी गईं।
Published on:
26 Oct 2017 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
