2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार, शादी, तलाक और फिर हैवानियत… अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, पति समेत कई पर एफआईआर

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से प्रेम विवाह के बाद दहेज की मांग कर तीन तलाक देने और अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से प्रेम विवाह के बाद दहेज की मांग कर तीन तलाक देने और अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल पहले उसका ग्राम भिंडौलिया निवासी रिजवान से प्रेम संबंध हुआ था। दोनों ने परिवार की सहमति के बिना प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के कुछ महीने तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद रिजवान ने दहेज की मांग शुरू कर दी। जब युवती के मायके पक्ष ने दहेज देने से इनकार कर दिया तो रिजवान ने उसे तीन तलाक दे दिया।

इतना ही नहीं, तलाक के बाद भी रिजवान ने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया। आरोप है कि वैवाहिक जीवन के दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। अब उसी वीडियो को वह गांव के लोगों को दिखाकर बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि रिजवान ने यह वीडियो गांव के ही अरबाज और दन्नी के मोबाइल पर भी भेजा, जो उसे वायरल करने में जुटे हैं।

युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

मकान मालकिन से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में मकान मालकिन के साथ किराएदार की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि किराए पर रहने वाले युवक ने युवती का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की, विरोध करने पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आहत युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग