scriptपानी निकालने के विवाद में पार्षद से भिड़ा माफिया अशरफ का पार्टनर लल्ला गद्दी गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

पानी निकालने के विवाद में पार्षद से भिड़ा माफिया अशरफ का पार्टनर लल्ला गद्दी गिरफ्तार

माफिया अशरफ के करीबी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी को पानी निकालने के विवाद के मामले में बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीNov 08, 2024 / 07:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। माफिया अशरफ के करीबी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी को पानी निकालने के विवाद के मामले में बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम बारादरी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि जलनिकासी को लेकर विवाद की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लल्ला गद्दी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद धारा 151 के तहत चालान किया गया।

बुधवार रात को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार रात से ही लल्ला गद्दी को बारादरी थाने में रखा है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि पार्षद ने फोन कर शिकायत की थी कि लल्ला गद्दी मोहल्ले में गुंडई कर रहा है। उसने एक ट्राली मिट्टी डालकर नाले को ही बंद कर दिया है। इससे जलनिकासी बाधित हो गई है। विवाद के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अशरफ का करीबी, हाल ही में आया था जेल से बाहर

लल्ला गद्दी का नाम माफिया अशरफ के सहयोगियों में गिना जाता है और पुलिस के अनुसार वह पहले भी कानून के दायरे में आ चुका है। इससे पहले भी लल्ला गद्दी को अशरफ के जेल में विशेष सुविधाएं दिलवाने के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। लंबा समय जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आने के बाद फिर उसने लोगों को धमकाना और गुंडई दिखानी शुरू कर दी।

Hindi News / Bareilly / पानी निकालने के विवाद में पार्षद से भिड़ा माफिया अशरफ का पार्टनर लल्ला गद्दी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो