19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली कोर्ट में बड़ा फेरबदल: दो जजों का तबादला, छह के कार्यक्षेत्र में बदलाव

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली जिले में कार्यरत दो वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जबकि छह अन्य जजों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। सोमवार को जारी अधिसूचना में इन बदलावों की आधिकारिक पुष्टि की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली जिले में कार्यरत दो वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जबकि छह अन्य जजों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। सोमवार को जारी अधिसूचना में इन बदलावों की आधिकारिक पुष्टि की गई।

दो जजों का तबादला

अपर सत्र न्यायाधीश हरेंद्र बहादुर सिंह को बरेली से स्थानांतरित कर वाराणसी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

बरेली परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को गोंडा में सड़क दुर्घटना दावा अधिकरण (मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल) में स्थानांतरित किया गया है।

मेरठ से एडीजे चंद्र प्रकाश तिवारी को बरेली लाकर परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

छह न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

एडीजे कोर्ट संख्या-2 अरविंद कुमार यादव को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय) नियुक्त किया गया है।

विशेष न्यायाधीश तबरेज अहमद को अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

एडीजे गगन कुमार भारती को विशेष न्यायाधीश (अपर सत्र न्यायालय) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

अपर सत्र न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव को एडीजे गगन कुमार भारती के न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है।

विशेष न्यायाधीश राकेश त्रिपाठी को एडीजे केएम अफशान की कोर्ट में भेजा गया है।

एडीजे केएम अफशान को अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है।

न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए उठाया कदम

इस फेरबदल का उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाना और न्याय प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना है। नए नियुक्त न्यायिक अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जल्द कार्यभार संभालेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग