
एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। कानून-व्यवस्था पर पकड़ मजबूत करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार देर रात जिले में बड़ा फेरबदल किया। इस कार्रवाई में भमोरा और शाही के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि चार थानेदारों की कुर्सियां बदल गईं।
भमोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा और शाही थानाध्यक्ष अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं बारादरी क्षेत्र की जगतपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी को भमोरा थाने की कमान सौंपी गई है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का प्रभारी बनाया गया है, वहीं फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र पाल सिंह को सीबीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बारादरी के जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार को थाना शाही का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Aug 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
