
पीड़ित छात्रा की बहन ने लिखित शिकायत की
आर्य समाज अनाथालय की वार्डन रोली दुबे ने बताया कि अनाथालय विद्यालय में ही आठ साल की बच्ची कक्षा दो पढ़ती है। उसके साथ प्रधान ओमकार आर्य ने लंच के समय छेड़छाड़ कर दी। यह बात बच्ची ने अपनी बहन को बताई जो कि अनाथालय में रहती है। इस बात की जानकारी जब वार्डन को हुई तो उन्होंने छात्रा की बहन से लिखित में शिकायत मांगी। उन्होंने अपने अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
समाज सेवक ने की थी वार्डन से शिकायत
प्रेमनगर के ब्रह्मपुरी मालीवाड़ा निवासी नीरज सैनी ने बताया कि समाज सेवक है। उन्हें अनाथालय में अनाथ नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत वार्डन रोली दुबे से की। 13 अगस्त को कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के संबंध में वार्डन रोली दुबे की पीड़ित बच्ची की फोन पर बात हुई। बच्ची ने कॉल पर छेड़छाड़ होने की बात कही। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
Published on:
14 Oct 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
