8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

मेनका गांधी ने बताया कि उन्हें कांग्रेस के जमाने में क्यों तकलीफ हुई

आयुष्मान योजना से गरीब से गरीब लोगों को इलाज में मदद मिलेगी।

Google source verification

बरेली।पीलीभीत की सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा बहेड़ी पहुंची। जहाँ पर उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए मेनका गाँधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में उन्हें बहुत तकलीफ हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में महज 12 लोगों को ही इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद मिल पाती थी। हमारी सरकार में प्रधानमंत्री राहत कोष सबके लिए खुला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 70 सालो में आयुष्मान भारत योजना सबसे अच्छी योजना है। आयुष्मान योजना से गरीब से गरीब लोगों को इलाज में मदद मिलेगी। मेनका गांधी ने इस योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए।

ये भी पढ़ें

प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रेमी की प्रेमिका से कराई पिटाई और जबरन बंधवाई राखी- देखें वीडियो

लोगों की सुनी शिकायतें

मेनका गांधी ने बहेड़ी तहसील में अफसरों के साथ बैठक भी की। केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया कि अम्बापुर गाँव में पात्रों का राशन कार्ड नही बना है जिस पर मेनका गांधी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि 24 घण्टे के अन्दर सभी पात्रों को जोड़ा जाये। इसके साथ ही तमाम अन्य शिकायतें भी केंद्रीय मंत्री के सामने आई जिस पर उन्होंने अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

डीजीपी के आदेश को ताक पर रख तमाम सिपाहियों ने बाँधी काली पट्टी

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश