24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना को कॉल पर जान से मारने की धमकी, कहा…मेरी पहुंच अंडरवर्ल्ड तक, बरेली से उठवा लूंगा, जानें पूरा मामला

बरेली। सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का समर्थन करने पर एक सिरफिरे ने कॉल पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने कहा कि उसकी पहुंच अंडरवर्ल्ड तक है। अगर दोबारा कोई बयान दिया तो बरेली से उठा लूंगा। साथ ही उसने मेल भी किया है। मौलाना ने कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा मांगी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
fbdfvdfbdf.jpeg

अखबार या चैनल पर बयान देने पर उठवा लेने की धमकी दी

मौलाना ने बताया 23 मार्च की रात उनके फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम शहनवाज निवासी लखनऊ बताया। उसने कहा कि तुम मुसलमानों के नेता बनते हो और भाजपा की हिमायत में बात करते हो। सीएए का समर्थन करते हो। समाजवादी पार्टी का विरोध करते हो। जब मौलाना ने उसे समझाया तो उसने कॉल काट दिया। इसके बाद दोबारा कॉल किया। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा से अखबार या चैनल पर बयान दिया तो बरेली से उठवा लूंगा। मेरी पहुंच अंडरवर्ल्ड तक है। कॉल करने वाले ने मौलाना की मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज भी भेजा है। धमकी के बाद मौलाना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि ये देश विरोधी कट्टरपंथी विचारधारा के लोग कभी भी कोई संगीन वारदात कर सकते हैं।

सीएए पर मौलाना ने दिया था बयान

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएए लागू होने पर कहा था कि मुसलमानों को इस कानून से घबराने की जरूरत नहीं। यह नागरिकता देता है, छीनता नहीं है। इस कानून को लेकर मुसलमानों के बीच जो भी गलतफहमियां थीं, वे काफी दूर हो गई हैं। यह कानून उन लोगों के लिए है, जो गैर मुस्लिम पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान से भारत आए और यहां वर्षों से रह रहे हैं। उनको नागरिकता देगा। इस कानून से भारतीय मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग