
बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के तेवर देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रविवार को उन्हें नजरबंद कर दिया। मौलाना तौकीर अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित जुल्म के विरोध में दोपहर दामोदर स्वरूप पार्क से कलक्ट्रेट कूच कर गिरफ्तारी देने का एलान कर चुके थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया।
उनके आवास और आला हजरत दरगाह के आसपास पुलिस और पीएसी के जवानों की भारी तैनाती की गई है। किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन या मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस-प्रशासन ने साफ किया है कि शहर में निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में किसी भी तरह की भीड़ या आंदोलन कानून के खिलाफ माना जाएगा।
आईएमसी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर प्रदर्शन और गिरफ्तारी की अनुमति मांगी गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। पुलिस-प्रशासन की रणनीति स्पष्ट रही—किसी भी सूरत में शहर का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम, सीओ पंकज श्रीवास्तव, सीओ संदीप कुमार समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार रात से ही कोतवाली, किला सहित कई इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई थी। रविवार सुबह से ही दरगाह क्षेत्र और मौलाना के घर पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया।
पुलिस की सख्ती और सतर्कता के चलते अब तक किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Jun 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
