
maulana taukir raza khan
इजराइल का नहीं फिलिस्तीन का समर्थन करे हुकूमत
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम का स्वागत करते हैं। इसमें उन्होंने फिलिस्तीन की मदद के लिए दवाई भेजी। भारत सरकार फिलिस्तीनियों के गम में शरीक हुई, अच्छी बात है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल का समर्थन नहीं करना चाहिए था। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है। हमें उसी स्टैंड पर कायम रहना चाहिए था, लेकिन हमारी हुकूमत ने ऐसा नहीं किया। इंसानियत में यकीन रखने वाले फिलिस्तीन का हमें समर्थन करना चाहिए था। पिछले कई सालों से इजरायल फिलिस्तीन में कत्लेआम कर रहा है। महिलाओं और बच्चों का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है। हमारी सरकार इजराइल का समर्थन कर रही है।
दीपावली के बाद दिल्ली में होगी मुस्लिम महापंचायत
इस्लामिया ग्राउंड में 17 नवंबर को जुमा की नमाज के बाद सभी लोग इकट्ठे होंगे। सामूहिक प्रार्थना सभा होगी। इसमें फिलिस्तीन के लिए दुआ की जाएगी। मौलाना तौकीर ने महिलाओं से भी अपील की है कि वह घरों में कुरान पढ़ें। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि 29 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मुस्लिम महापंचायत होनी थी। हमें इसकी परमिशन मिल गई थी। माहौल बन गया था। हमने लाखों रुपये खर्च भी कर दिए थे, लेकिन ऐन मौके पर हुकूमत को लगा कि इससे सांप्रदायिकता फैलने की आशंका है। उन्होंने परमिशन रद्द कर दी और पसमांदा समाज के लोगों का कार्यक्रम वहां कराया गया। हम हमेशा अमन और शांति की बात करते हैं, लेकिन हमसे सांप्रदायिकता फैलने की आशंका थी। जबकि दूसरे लोगों का वहां कार्यक्रम करवाया गया। हम इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गए थे। लेकिन समय कम होने की वजह से अनुमति नहीं हो पाई। अब हम दीपावली के बाद दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मुस्लिम महापंचायत करेंगे। उसमें सभी समाज और फिरके के लोग शामिल होंगे।
Published on:
06 Nov 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
