17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर उमेश गौतम का शपथ ग्रहण समारोह आज, जुटेंगे वीवीआईपी

बरेली। नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और नगर निगम के चुने गए सभी 80 पार्षदों को शनिवार पूर्वान्ह 11:00 बजे बरेली क्लब में शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इसके लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल महापौर डाॅ उमेश गौतम और एडीएम प्रशासन रितु पुनिया पार्षदों को शपथ दिलाएंगी।

2 min read
Google source verification
umesh_gautam.jpeg

महापौर उमेश गौतम का शपथ ग्रहण समारोह आज, जुटेंगे वीवीआईपी

बरेली क्लब में सुबह 11 बजे मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल दिलाएंगी शपथ

महापौर के साथ सभी 80 पार्षद भी लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

भारी भीड़ रोकने के लिए एक दिन पहले भाजपा पदाधिकारियों को जारी किए गए पास


बरेली क्लब में जोर शोर से समारोह की चल रही तैयारियां

हाल ही में हुए नगर निगम के चुनाव में डॉक्टर उमेश गौतम 56 हजार से अधिक वोटों से जीत कर महापौर निर्वाचित हुए हैं। उनके साथ ही बरेली के 8. 47 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 80 पार्षदों का भी चुनाव किया है। नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शनिवार 11:00 बजे बरेली क्लब में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए बरेली क्लब में जोर शोर से समारोह की तैयारियां चल रही है। देर शाम इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों को पास जारी किए हैं।

भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे

महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इनके अलावा समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के अलावा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, डॉ. हरी सिंह ढिल्लों, जयपाल सिंह व्यस्त और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी मौजूद रहेंगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग