19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी माटी मेरा देश : देश भक्ति गीतों और भारत माता की जयकारों से गूंजा संजय कम्यूनिटी हॉल

बरेली। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को संजय कम्यूनिटी हॉल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हॉल देश भक्ति गीतों और भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईजी राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
dm.jpg

अपनी मिट्टी पर गर्व करें : मेयर उमेश गौतम

प्रशासन की ओर से जज्बा बरेली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए याद करने का समय है। उनको नमन करने उनका वंदन करने का समय है अपनी मिट्टी पर गर्व करें। आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करें उनके देश के प्रति किए गए संघर्षों को देश के लोग जान सके। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

दर्शकों ने तिरंगामय कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया

कानून व्यवस्था, मिशन शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई जैसे प्रशासन और जनभागीदारी के विषयों को देश और माटी से जोड़कर इस कार्यक्रम की अवधारणा को तैयार किया गया है। पेशेवर कलाकारों के अलावा कार्यक्रम में आर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं और वामा सारथी के कलाकारों ने भी अपनी कला पेश की। पुलिस के जवान, बच्चों और युवाओं समेत तमाम दर्शकों ने इस तिरंगामय कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। नाथ नगरी बरेली में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अफसर व उपस्थित हुए।