
बरेली। बारादरी क्षेत्र के गोसाई गोटिया इलाके में शुक्रवार सुबह 50 वर्षीय जयपाल शर्मा ने अपने घर के अंदर बने कमरे में लोहे की जाली के सहारे चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के बेटे आकाश शर्मा ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर बारादरी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक जयपाल शर्मा घर में अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार की रात उन्होंने रोज की तरह परिवार के साथ भोजन किया और इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। परिजनों के अनुसार सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो बेटे आकाश ने खिड़की से झांककर देखा। तो जयपाल जाली में चुन्नी से लटके हुए थे।
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, परंतु जांच के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से किसी दबाव या तनाव में था या नहीं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कोई घरेलू विवाद या आर्थिक परेशानी तो आत्महत्या का कारण नहीं बनी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
16 May 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
