मंच से लोगों को संबोधित करते हुए जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ़ करते हुए उनकी तुलना सुंदर बहू से कर दी। रामूवालिया ने कहा कि शादी के बाद हर लड़की कहती है कि वो खूबसूरत है लेकिन खूबसूरत बहू वो होती है जिसकी सौतन तारीफ़ करती है। उसी तरह से अखिलेश यादव की भी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, जो सौतन हैं वो भी तारीफ़ करते हैं।