
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का स्वागत करते भाजपा नेता।
जनता का तीसरी बार 400 पार करने का मूड
सर्किट हाउस में शनिवार को प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे। सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक एमपी आर्य, विधायक डीसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा आदि नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों से की वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश का मान सम्मान और प्रतिष्ठा इन 10 सालों में बढ़ी है जिस तरह से युवा, किसान, नौजवान, गरीब के कल्याण के कार्य हुए है उससे देश की पूरी जनता का तीसरी बार 400 पार करने का मूड है।
देश-विदेश में सनातम धर्म की संस्कृति का परचम लहरा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जहां तक यूपी की बात है निश्चित रूप से राम उत्सव के बाद 500 साल के लंबे त्याग, तपस्या, बलिदान और संघर्ष के बाद भगवान राम अपने घर में विराजमान हुए। पूरी जनता देश और अतंर राष्ट्रीय स्तर पर भी आज सनातम धर्म की संस्कृति का परचम लहरा रही है।
10 सालों में 11वीं से लेकर पांचवीं अर्थव्यवस्था पर पहुंचे
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का धरातल पर उतारने का काम हुआ है। पूरे देश में सबसे ज्यादा जो प्रस्ताव मिले है वह ऐतिहासिक काम यूपी की धरती पर हुआ है। इसमें देश के सभी राज्यों से सर्वाधिक निवेशकों ने धरातल पर सफलता उतारने में प्राप्त की है। हमारा देश दुनिया की इन 10 सालों में 11वीं अर्थव्यवस्था से लेकर पांचवीं अर्थव्यवस्था हो गया है। बहुत जल्द हम तीसरी अर्थव्यव्था की ओर जा रहे है। वहीं यूपी ग्रोथ इंजन के रूप में देश के बेहतर प्रदेश दिखाई पड़ रहा है। प्रेस वार्ता के बाद प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। विभागीय समीक्षा बैठक भी की। जिले के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक डेढ़ बजे बैठक की।
Updated on:
24 Feb 2024 03:15 pm
Published on:
24 Feb 2024 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
