18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा पूजा : इज्जतनगर के मनोरंजन सदन पहुंचे मंत्री, सांसद, विधायक, लिया माता रानी का आशीर्वाद

बरेली। दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा रविवार को इज्जतनगर स्थित मनोरंजन सदन में दुर्गा पूजा का आयोजन किया। मुख्य अतिथित सांसद संतोष गंगवार, वन एंव पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार और विधायक संजीव अग्रवाल ने पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
railway.jpg

बंगाली समाज के लोग भी होते है शामिल

कमेटी के सचिव सीएल मजूदनदार ने बताया कि कमेटी पिछले 66 वर्षों से कार्यक्रम आयोजित कराती आ रही है। इस कार्यक्रम में बंगाली समाज के लोग भी शामिल होते है। लगभग पांच हजार लोग पूजा में शामिल होते है। लोगों के लिए आरती, उलू और शंख प्रतियोगिता भी कराई जाती है। इसके अलावा बच्चों के लिए अलग से प्रतियोगिता रखी जाती है।

प्रतियोगिता में विजेता को किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में दुर्गा पूजा में शामिल होने वाले भक्तों के परिवार के आए लोग भाग लेते है। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद उन्हें पुरस्कार भी दिया जाता है। बताया कि सप्तमी, अष्टमी और नौमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल भट्टाचार्य, महीर भट्टाचार्य, नंदन, विष्णु धाम समेत कई लोग शामिल हुए। हजारों लोगों ने पूजा अर्चना कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्हेंने भंडारा भी चखा। प्रतियोगिताएं शाम तक होती रही।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग