
गुस्से में बदमाश ने जमीन पर लस्सी फेंकी, तान दिया तमंचा
कोतवाली के आजमनगर निवासी मोहम्मद अकील ने बताया की उनकी लस्सी की दुकान आजमनगर के कबूतर चौक पर है। सोमवार रात 10 बजे आजमनगर का शाका दुकान पर लस्सी लेने आया। रस्सी पैक करने के बाद मो अकील ने पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए। वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने लस्सी जमीन पर फेंक दी और तमंचा निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उसके साथ नदीम उर्फ टिटलन और दो अज्ञात लोग थे।
मुंह पर काला रुमाल बांधे थे साथी
मोहम्मद अकील ने बताया कि शाका के साथ उसका दोस्त नदीम उर्फ टिटलन के अलावा दो और साथी थे। उन्होंने मुंह पर काला रुमाल बांध रखा था। जिन्हें वह नहीं पहचान पाए। उन्होंने बताया कि आरोपी एक शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोन कर दी धमकी, सीधे पेट में गोली मारूंगा
जब मो अकील अपने भाई के साथ कोतवाली में शिकायत करने जा रहे थे, तब आरोपी शाका ने फोन कर धमकी दी कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह सीधे पेट में गोली मार देगा।
Published on:
30 May 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
