
2 अप्रैल 2022 को जिला उपाध्यक्ष के आवास पर बिगड़े थे विधायक शहजिल के बोल
सपा के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने विधानसभा चुनाव के बाद जीत की खुशी में अपने आवास पर विधायकों का स्वागत कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में विधायक शहजिल इस्लाम भी पहुंचे। भाषण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि पिछली बार सदन में हमारे विधायक कम थे। हम पर टिप्पणी की जाती थी। इस बार विधानसभा में कोई हमारी आवाज को दबा नहीं पाएगा। अगर हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जाएगी तो हमारी भी बंदूक से गोलियां निकलेंगी।
युवा वाहिनी नेता ने दर्ज कराया था मुकदमा, वायरल वीडियो न मिलने का बहाना कर पुलिस ने लगा दी थी एफआर
हिंदू युवा वाहिनी के तत्कालीन जिला प्रभारी अनुज वर्मा ने शहजिल व संजीव के विरुद्ध तीन अप्रैल 2022 को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व धमकी के आरोप में बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना पहले बारादरी पुलिस ने की। इसके बाद मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भरत वर्मा ने उसकी विवेचना की। उन्होंने वायरल वीडियो न मिलने का बहाना कर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। कहा कि शहजिल इस्लाम ने जिस कार्यक्रम में भाषण दिया था। वह वीडियो उन्हें नहीं मिला। जबकि वह वीडियो युवा वाहिनी के नेता ने पुलिस को मुहैया कराया था। इसके अलावा शहर भर में उस वीडियो को वायरल किया गया था। इसके बावजूद वीडियो पुलिस को नहीं मिला।
पुलिस के झूठ पर भड़के हिंदू युवा वाहिनी नेता ने आईजी से की शिकायत
सांठगांठ कर पुलिस ने विधायक के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। तर्क दिया कि उन्हें वायरल वीडियो नहीं मिला और हिंदू वाहिनी के नेता भी अपने बयान से मुकर गए पुलिस के झूठ पर हिंदू वाहिनी के नेता भड़क गए। उन्होंने मामले की शिकायत आईजी रेंज डॉक्टर राकेश सिंह से की। कहा कि पुलिस गुमराह कर रही है। इसके बाद आईजी ने इस मामले में दोबारा विवेचना कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
Published on:
21 Jul 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
