बरेली। भमोरा क्षेत्र के सरदार नगर पुल के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई। गांव पसतौर निवासी जानकी प्रसाद की पत्नी और 10 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद जानकी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकी प्रसाद अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी और बेटे प्रशांत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव नूरपुर बुजुर्ग में रिश्तेदार के यहां जन्मदिन की दावत में शामिल होने गए थे। देर रात जब तीनों वापस लौट रहे थे, तभी सरदार नगर पुल के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि प्रीति देवी और उनका बेटा प्रशांत राजपूत (10) सड़क पर गिरते ही मौके पर दम तोड़ बैठे। वहीं, जानकी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौत की खबर जैसे ही गांव पसतौर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। जानकी प्रसाद के दो बच्चे थे बेटा प्रशांत और एक बेटी। इस हादसे में बड़ा बेटा प्रशांत काल के गाल में समा गया।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jun 2025 02:41 pm