19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ की महिला से जमीन के नाम पर मां-बेटों ने ऐंठे 17.5 लाख, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला

लखनऊ की रहने वाली एक महिला ने बरेली की एक महिला पर जमीन के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह पैसा चंदपुर बिचपुरी गांव की जमीन खरीदने के लिए दिए थे, लेकिन न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही पैसे वापस मिले।

2 min read
Google source verification

बरेली। लखनऊ की रहने वाली एक महिला ने बरेली की एक महिला पर जमीन के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह पैसा चंदपुर बिचपुरी गांव की जमीन खरीदने के लिए दिए थे, लेकिन न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही पैसे वापस मिले।

लखनऊ के गोमतीनगर निवासी पूनम सेन पत्नी भीम सेन के मुताबिक उन्होंने 15 अप्रैल 2013 को बिथरी चैनुपर के चंदपुर बिचपुरी निवासी प्रेमवती पत्नी पूरन लाल से जमीन का इकरारनामा कराया था। यह इकरारनामा सब रजिस्ट्रार ऑफिस बरेली में रजिस्टर्ड हुआ था। उन्होंने बताया कि जमीन पर उस वक्त एसडीएम कोर्ट में मामला चल रहा था। तय हुआ था कि केस खत्म होने के एक महीने के भीतर रजिस्ट्री हो जाएगी। उन्होंने इस जमीन के बदले कुल 17.5 लाख रुपये प्रेमवती को अलग-अलग तरीकों से दिए।

केस खत्म होने के बाद नहीं कराया बैनामा

पूनम का आरोप है कि केस खत्म होने के बाद भी प्रेमवती ने न तो कोई जानकारी दी और न ही बैनामा किया। उन्होंने कई बार बात की लेकिन हर बार टाल दिया गया। मजबूर होकर पूनम ने 2023 में सिविल कोर्ट बरेली में केस दाखिल किया, जो अब भी विचाराधीन है। इतना ही नहीं, पूनम का दावा है कि प्रेमवती ने जमीन का कुछ हिस्सा पहले ही 2013 में दूसरी महिला को बेच दिया था, जबकि उनसे बाद में पूरे रकबे का इकरारनामा कराया। इसके अलावा, प्रेमवती ने बाद में उसी जमीन को अपने बेटों जितेन्द्र, रामवीर और पप्पू सिंह के नाम दान कर दिया।

एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह बैनामा कराने की बात करती हैं, तो आरोपी और उनका परिवार उन्हें धमकाते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित ने इस मामले एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश के बाद बिथरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग