
मोटिवेशनल: रक्तदान कर लोगों की जान बचाता है ये कांग्रेसी नेता
बरेली। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्त दान जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाने के काम आता है और बरेली के रहने वाले इकबाल सिंह बाले रक्त दान का महत्त्व भली भांति समझते हैं इसलिए उन्होंने एक या दो बार नहींं बल्कि 81 बार रक्तदान किया है शहर के लोग उन्हें रक्तवीर के नाम से जानते हैं। बाले खुद तो बराबर रक्तदान करते हैं बल्कि वो दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं और आज उनकी टीम में 100 से भी ज्यादा लोग हैं जो नियमित रक्तदान करते हैं।
बच्ची की दुआ से बचे बाले की जान
कांग्रेस पार्टी से जुड़े इकबाल सिंह बाले ने बताया कि 35 साल पहले उन्होंने खून देकर एक बच्ची की जान बचाई थी। इसके कुछ दिन बाद ही उनके साथ हादसा हो गया और वो प्लेटफार्म पर फिसल कर पटरी और ट्रेन के बीच आ गए और उनकी जान बाल बाल बची जिसके बाद इकबाल सिंह को उस बच्ची की याद आई और उन्हें लगा कि बच्ची को खून देने के कारण ही बच्ची की दुआओं से ही उनकी जान बची है जिसके बाद से बाले ने रक्तदान को अपने जीवन का मिशन बना लिया और तब से अब तक इकबाल सिंह बाले लगातार रक्तदान करते चले आ रहे हैं। जब भी उन्हें पता चलता है किसी को खून की जरूरत है तो तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और अब तक 81 बार रक्तदान कर चुके हैं।
रक्तवीरों का बनाया ग्रुप
इकबाल सिंह बाले खुद तो रक्तदान करते ही हैं साथ ही उन्होंने रक्तदान करने वालों का ग्रुप भी बना रखा है जिसमेंं 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं। इस ग्रुप में निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग भी शामिल हैं। निगेटिव ग्रुप का ब्लड आसानी से नहीं मिलता है जिसके कारण ये लोग भी बाले के साथ रक्तदान करते हैं।
Published on:
01 Jun 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
