नेताजी के योगदान को लेकर व्यक्त किए विचार
गोष्ठी का शुभारंभ दोपहर तीन बजे हुआ, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने नेताजी के योगदान और व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए: पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव ने कहा, “नेताजी जैसा संघर्षशील और महान नेता युगों में एक बार पैदा होता है। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।” जिला महासचिव संजीव यादव ने नेताजी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा, “उनके जीवन का यदि कुछ अंश भी हम अपनाएं, तो समाज को नई दिशा दी जा सकती है। उनका जीवन एक आदर्श मिसाल रहा।” उपाध्यक्ष ठाकुर प्रमोद सिंह ने कहा, “मैंने नेताजी के सानिध्य में सत्य और न्याय के लिए लड़ना सीखा। उनकी झलक हमें अखिलेश यादव में दिखाई देती है।” भुता ब्लॉक प्रमुख जगदीश यादव ने नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। पूर्व प्रमुख जीराज यादव ने कहा, “मुलायम सिंह यादव ईमानदारी और सत्यवादिता की मिसाल थे।”संजीव बोले, नेताजी ने दलितों पिछड़ों किसानों गरीबों की बुलंद की आवाज
कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुमार सक्सेना ने कहा, “नेताजी ने दलितों, पिछड़ों, गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज बुलंद की। उनके बेटे अखिलेश यादव अब उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाजवाद के ध्वज को पूरे देश में उठा रहे हैं।”सुरेंद्र सोनकर ने नेताजी को समाजवाद का सच्चा चेहरा बताया। इस कार्यक्रम में तारिक लिटिल, नासिर रज़ा, पूर्व चेयरमैन किस्मत अली, पार्षद आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद, बृजेश श्रीवास्तव, मोहसिन खान, मोहित भारद्वाज, शांति सिंह, रविंद्र प्रताप, अमित राज यादव, खुसरो मिर्जा, तनवीर उल इस्लाम, अकरम इश्तियाक सकलैनी, राशिद खान, अक्षय मेसी, पंडित रवि, शारिक खान, जावेद बंटी, अमित अजय सक्सेना, अंकुर सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, और सागर सक्सेना समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
सपा जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने किया और समापन की घोषणा वरिष्ठ समाजवादी अरविंद यादव ने की।यह आयोजन मुलायम सिंह यादव के विचारों और उनकी समाजवादी सोच को नमन करने का प्रतीक बना, जिसमें नेताजी की महान विरासत को याद किया गया।