
नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन (फोटो सोर्स : पत्रिका)
बरेली। शहर में नालों की सफाई में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने 10 ठेकेदार एजेंसियों पर कुल 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही संबंधित अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये कार्रवाई शासन से मिली सख्त हिदायतों के बाद की गई है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यदायी एजेंसियों को पहले भी नोटिस और जुर्माना लगाया गया था, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। एक्सईएन आर.के. राठी ने जानकारी दी कि हिमगिरी समेत कई एजेंसियों ने तय समय और मानकों के अनुसार नालों की सफाई नहीं की, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।
जोन 3 और 4 (पीलीभीत बाईपास रोड, मां वैष्णोपुरम कॉलोनी, फ्लोरा गार्डन पुलिया तक)
सफाई कार्य अधूरा और मानकविहीन
₹20,000 जुर्माना
वीसलपुर रोड (एजाज नगर मोड़ से जगतपुर पानी की टंकी, नकटिया तक)
भारी लापरवाही
₹50,000 जुर्माना
सुरेश शर्मा नगर से तुलाशेरपुर होते हुए मुख्य नाला (जोन 2 और 3)
खानापूर्ति, अधूरी सफाई
₹50,000 जुर्माना
रघुवंशी कॉम्प्लेक्स (पटेल चौक से चौपला चौराहा तक)
अनदेखी
₹10,000 जुर्माना
चमेली की बगिया रोड, प्रेमनगर, जोशी टोला, धोबी चौराहा रोड की पुलिया तक
लापरवाही
₹50,000 जुर्माना
बुखारापुर क्षेत्र
निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न कर पाने पर
₹25,000 जुर्माना
अशोका फोम के सामने से सुभाषनगर पुलिया तक
सफाई में अनदेखी
₹25,000 जुर्माना
बिहारीपुर पुलिया चौकी से चौपला चौराहा तक
खानापूर्ति
₹25,000 जुर्माना
वार्ड 60 (शहदाना क्षेत्र)
लापरवाही
₹25,000 जुर्माना
शुगर फैक्ट्री से कुंवर रिसोर्ट, बीडीए कॉलोनी तक
सफाई न होने पर
₹10,000 जुर्माना
लापरवाही
₹20,000 जुर्माना
नगर निगम ने जुर्माने की राशि के साथ कार्य की प्रगति और खामियों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। निगम अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यदि लापरवाह एजेंसियों ने अब भी सुधार नहीं किया, तो उनके अनुबंध रद्द किए जा सकते हैं।
Published on:
29 May 2025 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
