
थाने में हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी, मच गया हड़कम्प, एसएसपी ने तीन को किया निलंबित
बरेली। बिशारतगंज थाने में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब हत्या के एक आरोपी ने हवालात के शौचालय में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। हत्या के आरोपी की थाने में खुदकुशी की सूचना पर हड़कम्प मच गया और आनन फानन में एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुँचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही थाने में तैनात स्टॉफ से भी पूछताछ की। एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में थाने के इंस्पेक्टर, हेडकांस्टेबल और पहरे पर तैनात कर्मी को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें
अवैध संबंध में हुई थी हत्या
एसएसपी ने बताया कि 18 जून को बिशारतगंज थाना क्षेत्र में अखा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान अखा गांव के श्याम सिंह उर्फ श्यामू के रूप में हुई थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला किसी ने हत्या कर श्यामू की लाश को फेंका था। पुलिस ने पूछताछ के बाद बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के रामवीर सिंह को हत्या के आरोप में पकड़ा था जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। रामवीर का श्यामसिंह की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे और उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार भी किया था कि उसने अपने तीन साथियों की मदद से श्यामसिंह की हत्या की थी। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश में दबिश देने गई थी तभी रविवार को रामवीर ने शौचालय में फांसी लगा ली। पुलिसकर्मियों ने जब उसे देखा तो इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें
एसएसपी ने की कार्रवाई
पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और एसएसपी भी मौके पर पहुँचे। एसएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के लिए बिशारतगंज के इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और पहरा ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
23 Jun 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
