24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहेड़ी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, करीबी पर शक

कॉल आने के बाद दो दिन पहले रात 12 बजे घर से बाहर गया युवक लापता हो गया। उसका शव एक किलोमीटर दूर अगले दिन मिला। परिजनों ने सिर पर हमला कर हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

2 min read
Google source verification
hatya.jpg


बहेड़ी थाना क्षेत्र के जसाईनागर इलाके का मामला

सिर में मिले धारदार हथियार से वार करने के निशान

दो दिन पहले आई कॉल आने के बाद से लापता हो गया था

बरेली। कॉल आने के बाद दो दिन पहले रात 12 बजे घर से बाहर गया युवक लापता हो गया। उसका शव एक किलोमीटर दूर अगले दिन मिला। परिजनों ने सिर पर हमला कर हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बहेड़ी के जसाईनागर निवासी जय प्रकाश ने बताया कि उनका भाई सुरेश (30) पुत्र गेंदन लाल किसान था। बुधवार को उनके भाई के मोबाइल पर किसी की कॉल आई और फिर वह बाहर चले गए। रातभर जब सुरेश घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने गांव से लेकर रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे ग्रामीणों ने खून से लतपथ सुरेश का शव पड़ा देखा तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। वहीं जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। जय प्रकाश ने बताया कि उनके भाई के सिर में किसी ने धारदार हथियार से हमला किया। सिर फटा हुआ था और बाकी कही भी कोई चोट का निशान नहीं दिखाई दिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी पत्नी भावना और दो बच्चों है। वह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे।

हत्यारोपी ने चलाई फेसबुक
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई जय प्रकाश ने बताया कि उनका भाई मोबाइल लेकर घर से निकला था। शव मिला लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हुआ। बुधवार को उनका भाई लापता हुआ। गुरुवार सुबह उनकी फेसबुक खुली। आरोप है कि हत्यारोपी को मोबाइल का लॉक पता था और उसने फेसबुक भी इस्तेमाल की। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

रंजिश से इनकार पर किसी करीबी पर शक
जयप्रकाश ने बताया कि उनका और उनके भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं था। फेसबुक खुलने की बात पर उनका शक गहरा गया। उन्होंने किसी करीबी पर हत्या करने का शक जताया क्योंकि कोई करीबी ही मोबाइल का लॉक खोल सकता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग