19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बहन से छेड़छाड़ की इसलिए गैंगस्टर साढ़ू संग मिलकर मौत के घाट उतारा

बरेली। बिथरी में हुए प्रदीप हत्याकांड का एसपी सिटी राहुल भाटी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। प्रदीप ने लॉकडाउन में हत्यारोपी की बहन से छेड़छाड़ की थी। तभी से वह हत्या की योजना बना रहा था। मौका पाकर उसने सीबीगंज थाने से गैंगस्टर अपने साढ़ू के साथ मिलकर पहले प्रदीप को शराब पिलाई। फिर गला घोटकर हत्या कर दी। खुलासे के बाद दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bithri_w.jpg

रसुइया रेलवे फाटक के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। टीम गश्त करते हुए ग्राम रजऊ परसपुर से सथरापुर होकर ग्राम रसुईया शराब भट्ठी के सामने पहुंची थी। इस दौरान मुखबिर से प्रदीप हत्याकांड को लेकर इनपुट मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर रसुइया रेलवे फाटक के पास से बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर निवासी चंचल और भमोरा शाही निवासी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में चंचल ने बताया कि लॉकडाउन में प्रदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत करने पर उसके पिता के साथ मारपीट हुई थी।

पिता ने छेड़छाड़ के बारे में बताया तो बदला लेने की ठान ली

उस समय वह पंजाब में काम करता था। यह बात जब उनके पिता ने बताई तो उसने बदला लेने की ठान ली। छह सितंबर को मौका मिलते ही साढ़ू पप्पू को साथ लेकर रसुइया के जंगल में धान के खेत में प्रदीप को शराब पिलाई। पप्पू ने उसकी टी शर्ट से उसका गला घोट दिया। दूसरे ने पैर पकड़ रखे थे। पप्पू सीबीगंज थाने का गैंगस्टर है। चंचल के खिलाफ बिथरी थाने में हत्या का एक और पप्पू के खिलाफ बिथरी और सीबीगंज थाने में हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर आदि में पांच मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, एसआई मनोज कुमार उपाध्याय, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल वचन सिहं मौजूद रहे।