
रक्षाबन्धन पर तलाक पीड़िताओं ने मोदी और योगी को खुद बनाकर भेजी राखियां, बदले में की ये मांगा
बरेली। तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मेरा हक फाउंडेशन ने रक्षाबंधन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखियां भेज कर तीन तलाक पर कानून बनाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी की बहन और मेरा हक की अध्यक्ष फ़रहत नक़वी के नेतृत्व में तमाम तलाक पीड़ित महिलाएं फ़रहत नक़वी के आवास पर एकत्र हुईंं और उन्होंने अपने हाथ से राखी बनाकर पीएम और सीएम को भेजी।
प्रधानमंत्री से है बहुत उम्मीद
मेरा हक संस्था की अध्यक्ष फ़रहत नक़वी का कहना है कि तलाक पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीदें हैं और तलाक पीड़ित महिलाएं इसीलिए मोदी जी के लिए अपने हाथों से राखी बांध कर भेज रही हैं। उनका कहना है कि तलाक पीड़ित महिलाएं इस रक्षाबन्धन पर प्रधानमंत्री से तीन तलाक बिल की मांग करती हैं और सभी पीड़ित महिलाओं को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन्हें ये तोहफा जरूर देंगे।
इन्होंने बनाई राखियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राखी बनाने के लिए रूहीना खातून, सोनम,परवीन,शहनाज़,आरफा़ बी,नीलोफ़र,फा़यजा़,आएशा,गुल अफ़शा, नूरी अफ़शा,फ़रजा़ना,शबनम के तमाम पीड़ित महिलाएं मौजूद रहीं।
तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ता है मेरा हक
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फ़रहत नक़वी का मेरा हक संगठन तलाक पीड़ित, हलाला और बहु विवाह से पीड़ित महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ता है। फ़रहत नक़वी की इस मुहीम के कारण उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी है और उनकी चोटी काटने का तालीबानी फरमान भी जारी हो चुका है बावजूद इसके फ़रहत नक़वी का संगठन पीड़ित महिलाओं की आवाज को प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
Published on:
26 Aug 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
