
बरेली। नैनीताल रोड पर स्थित यांत्रिक कारखाना और डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अंडरपास के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। यह रूट डायवर्जन गुरुवार देर रात 12 बजे से लागू हो गया है और आगामी 90 दिनों तक प्रभावी रहेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से अनुमति मिलने के बाद लगभग 500 मीटर क्षेत्र में यह डायवर्जन प्रभावी किया गया है। इस दौरान नैनीताल रोड पर सीधे आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा।
आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) पुल की दिशा से नैनीताल रोड पर जाने वाले वाहन अब रोड नंबर 4 से होकर नैनीताल रोड पर पहुंचेंगे।
वहीं, नैनीताल रोड से आईवीआरआई पुल की ओर आने वाले वाहन वर्कशॉप क्षेत्र के पास से होकर आएंगे।
अंडरपास निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से यांत्रिक कारखाना की ओर से जारी है, जिसका उद्देश्य डीआरएम कार्यालय और यांत्रिक कारखाना के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है।
Published on:
16 May 2025 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
