बरेली

नैनीताल हाईवे: अंडरपास निर्माण के चलते रूट डायवर्जन 90 दिनों के लिए लागू, आईवीआरआई पुल से डीआरएम कार्यालय तक डायवर्जन प्लान तैयार

नैनीताल रोड पर स्थित यांत्रिक कारखाना और डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अंडरपास के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। यह रूट डायवर्जन गुरुवार देर रात 12 बजे से लागू हो गया है और आगामी 90 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

less than 1 minute read
May 16, 2025

बरेली। नैनीताल रोड पर स्थित यांत्रिक कारखाना और डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अंडरपास के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। यह रूट डायवर्जन गुरुवार देर रात 12 बजे से लागू हो गया है और आगामी 90 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से अनुमति मिलने के बाद लगभग 500 मीटर क्षेत्र में यह डायवर्जन प्रभावी किया गया है। इस दौरान नैनीताल रोड पर सीधे आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा।

नई व्यवस्था के अनुसार यातायात संचालन:

आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) पुल की दिशा से नैनीताल रोड पर जाने वाले वाहन अब रोड नंबर 4 से होकर नैनीताल रोड पर पहुंचेंगे।

वहीं, नैनीताल रोड से आईवीआरआई पुल की ओर आने वाले वाहन वर्कशॉप क्षेत्र के पास से होकर आएंगे।

एक साल से चल रहा है निर्माण कार्य

अंडरपास निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से यांत्रिक कारखाना की ओर से जारी है, जिसका उद्देश्य डीआरएम कार्यालय और यांत्रिक कारखाना के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है।

Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर