
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास खरीदी स्मैक
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बिथरी चैनपुर पुलिस को स्मैक की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी। दोनों टीमों ने गुरुवार दोपहर दो बजे रजऊ पुलिस चौकी से पहले एचपी पेट्रोल पंप के सामने हाईवे से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक, कुछ नकदी और बाइक बरामद की। पूछताछ में उनके नाम फरीदपुर के ग्राम रजनापुर निवासी जितेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी निवासी लक्ष्मण यादव और अश्वनी यादव प्रकाश में आए। पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि स्मैक उन्होंने शहाजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से ली।
सरगना के तीन साथी बेचने में करते थे मदद
उसके तीन साथी स्मैक बेचने में उसकी मदद करते है। मुकदमा बिथरी थाने में दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एएनटीएफ के इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, अंकित यादव, कुश कुमार, रिजवाना राव, बिथरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार, एसआई मनोज कुमार, सनी, कांस्टेबल विपुल कुमार, सर्विलांस टीम में एएसआई (एम) राजेश मिश्रा और कांस्टेबल अखलाख अहमद मौजूद रहे।
Published on:
21 Sept 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
