
200 करोड़ से शहर शिवमय होगा
200 करोड़ रुपये से शहर शिवमय होगा। प्रदेश सरकार के बजट में नाथ कॉरिडोर के लिए यह आवंटन किया गया है। योजना के तहत शहर के सात नाथ मंदिरों की 11 सड़कों के अलावा जैन तीर्थ स्थल अहिच्छत्र की सड़कों का चौड़ीकरण, नवीनीकरण व सुंदरीकरण होगा। शहर में अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ, त्रिवटीनाथ, बनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ मंदिरों को आपस में जोड़ने के लिए 15.64 किमी का कॉरिडोर बनाया जाना है। इसके लिए 43.95 करोड़ का प्रावधान किया है।
महाशिवरात्रि से पहले धरातल पर दिखेंगे कार्य
इन सड़कों के लिए मंजूरी पहले ही मिल गई थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली प्रवास के दौरान निर्देश दिए थे कि आठ मार्च को महाशिवरात्रि से पहले नाथ कॉरिडोर के काम धरातल पर दिखने लगे। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए काम पहले ही शुरू करा दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बजट जारी होने की बात कही है।
Published on:
06 Feb 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
