
डेलापीर चौराहे का नाम नाथ सर्किट पर रखने का विचार-विमर्श किया
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाथ कॉरिडोर निर्माण की रूप रेखा तय की गई। बैठक में उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण और अपर नगर आयुक्त भी मौजूद रहे। इसमें निर्णय लिया गया कि नाथ कॉरिडोर के अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के सहयोग से डेलापीर चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। भोलेनाथ के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त भव्य रूप से चौराहे के मध्य में नाथ सर्किट से सम्बंधित स्टैचू की स्थापना की जाएगी। मुख्य चौराहे पर स्टैचू की स्थापना से नाथ नगरी की पहचान को चार चॉद लगेंगे। यहॉ से गुजरने पर जनसामान्य को शान्ति का अनुभव होगा। डेलापीर चौराहे का नाम नाथ सर्किट पर रखने का विचार-विमर्श किया गया।
तिराहे पर फोकस बॉल बनाने का निर्णय लिया
नाथ कॉरिडोर के सातो नाथ मन्दिरों के मार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य करते हुए उक्त चौराहे से जोड़ा जायेगा। इसके साथ सौ फुटा तिराहे पर रोड के ठीक सामने सेल्फी पॉइंट बनाने का भी प्रस्ताव है। तिराहे पर फोकस बॉल बनाने का निर्णय लिया गया। उस पर नाथ नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है लिखा जाएगा। नाथ कॉरिडोर का प्रमुख चौराहा डेलापीर चौराहे पर बेतरतीब यातायात को सुव्यवस्थित तरीके से संचालन के लिए इसके नवनिर्माण का डिजाइन भी तैयार करा दिया गया है। डेलापीर चौराहे से समस्त प्रकार का अतिक्रमण हटाकर नाला शिफ्टिंग का कार्य कराया जाएगा। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहा पर प्लांटर बनाते हुए वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।
Published on:
06 Jun 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
