19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीआर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार बनीं बरेली निकाय चुनाव की प्रेक्षक

बरेली। वरिष्ठ आईएएस संयुक्ता समद्दार बरेली में निकाय चुनाव के मतदान और मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आदेश जारी कर छह मई को उन्हें बरेली मुख्यालय पहुंचने के आदेश दिए हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

May 01, 2023

ajskh.jpg

बरेली। वरिष्ठ आईएएस संयुक्ता समद्दार बरेली में निकाय चुनाव के मतदान और मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आदेश जारी कर छह मई को उन्हें बरेली मुख्यालय पहुंचने के आदेश दिए हैं ।
आईएएस संयुक्ता समद्दार वर्तमान में एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) गाजियाबाद में कमिश्नर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग मनोज कुमार ने बरेली में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्हें नियुक्त किया है। बरेली में 11 मई को मतदान है। 13 मई को मतगणना होगी। प्रेक्षक चुनाव ड्यूटी में लगे संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान की समीक्षा करेंगी। निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। मतदान संबंधी समस्त तैयारियों का जायजा लेंगी। एनसीआर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। 6 मई को वह बरेली पहुंचेंगी। इसके बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगी। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में गाइडलाइन जारी की जाएगी। जिससे कि समय से लोगों को आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी हो सके। संयुक्ता समझदार बरेली मंडल की कमिश्नर रह चुकी हैं।