8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

काम में लापरवाही पड़ी भारी, भोजीपुरा थाने के सिपाही निरंजन को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

भोजीपुरा थाने में तैनात सिपाही निरंजन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही करना महंगा पड़ गया। जनसुनवाई में आई महिला की शिकायत को बिना जांचे-परखे खारिज कर देना सिपाही को भारी पड़ गया। एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। भोजीपुरा थाने में तैनात सिपाही निरंजन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही करना महंगा पड़ गया। जनसुनवाई में आई महिला की शिकायत को बिना जांचे-परखे खारिज कर देना सिपाही को भारी पड़ गया। एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, महिला की शिकायत पर न तो सिपाही मौके पर गया और न ही किसी से पूछताछ की। बिना पड़ताल के रिपोर्ट लगाकर मामला खत्म कर दिया कि शिकायतकर्ता कोर्ट जाने की बात कह रही है। जब मामले की जांच सीओ हाईवे ने की तो सच्चाई सामने आई।

जांच में साफ हुआ कि सिपाही निरंजन ने न बीट प्रभारी को बताया, न किसी साक्ष्य की पुष्टि की। सिर्फ कागजी खानापूरी कर मामला निपटाने की कोशिश की। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने उसे थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस महकमे में यह कार्रवाई मिसाल के तौर पर देखी जा रही है कि अब ड्यूटी में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।