
बरेली। शहर में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क़िला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर में स्थित गौरी शंकर मंदिर के पास प्रतिदिन कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। धुएं के कारण दमघोंटू माहौल बन गया है, जिससे विशेष रूप से दमा और हृदय रोग से पीड़ित लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह सब एक युवक के संरक्षण में हो रहा है। मोहल्ले वालों के समझाने पर वह उल्टा धमकाता है और कहता है—"जाओ चौकी या थाने में शिकायत करो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।"
स्थानीयों के अनुसार उक्त युवक के घर में कोरोना काल के दौरान पुलिस ने छापा मारा था, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध तस्करी पकड़ी गई थी। लेकिन, कथित तौर पर पुलिस की मिलीभगत से मामला दबा दिया गया। अब वही व्यक्ति इलाके में पुलिस के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा है।
गौरतलब है कि एनजीटी ने खुले में कूड़ा जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद न तो नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई की है और न ही पुलिस इस कथित मुखबिर के खिलाफ कोई कदम उठा रही है।
स्थानीय पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रवासियों की शिकायत पर उन्होंने स्थानीय चौकी और नगर निगम को अवगत कराया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है।
संबंधित विषय:
Updated on:
13 May 2025 11:54 am
Published on:
12 May 2025 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
