
बरेली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े आतंकी साजिश के मामले में गुरुवार रात मीरगंज क्षेत्र के सैंजना गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर लगभग एक घंटे तक पूछताछ की और उनके घरों से कुछ दस्तावेज जब्त किए।
एनआईए ने हाल ही में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य शेख सुल्तान सलाह उद्दीन उर्फ अयूबी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एजेंसी उन लोगों की तलाश में जुटी है, जो उसके कथित सहयोगी हो सकते हैं। इसी सिलसिले में एनआईए की टीम ने डिप्टी एसपी के नेतृत्व में मीरगंज में यह कार्रवाई की।
पूछताछ के दौरान एनआईए टीम ने दोनों युवकों के घरों की तलाशी ली और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की। गांव के किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ दिया गया, लेकिन टीम उनके घरों से जब्त दस्तावेज लेकर लौट गई।
एनआईए टीम ने बरेली पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया। जांच के दौरान गवाह के रूप में प्रशासनिक कर्मचारियों को साथ लिया गया और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।
Published on:
13 Dec 2024 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
