23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हलाला मामले में इन्साफ के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची निदा खान

निदा खान ने शबीना को इन्साफ दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के स्टे को चुनौती दी है।

2 min read
Google source verification
halala

हलाला मामले में इन्साफ के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची निदा खान

बरेली। तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रही आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान ने इन्साफ के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। निदा खान ने शबीना को इन्साफ दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के स्टे को चुनौती दी है। निदा खान ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है और सम्भवतः ये मामला मंगलवार को सूचीबद्ध कर लिया जाएगा। निदा खान ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि ऐसे केसों की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में की जाए।

ये भी पढ़ें

गांव की बेटियां भारत को दिलाएंगी गोल्ड, वीडियो में देखिए कैसे कर रहीं तैयारियां

ये था मामला

किला के गढ़ी इलाके की रहने वाली शबीना को उसके शौहर वसीम ने तलाक दे दिया था और उससे दोबारा निकाह करने के लिए ससुर से हलाला कराया गया था। इसके बाद शबीना के शौहर ने उससे दोबारा निकाह कर लिया और कुछ दिन साथ रहने के बाद फिर उसे तलाक देकर देवर के साथ हलाला करने का दबाव बनाया। इस मामले का खुलसा निदा खान ने आठ जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस कर किया था। मामले का खुलसा होने के बाद हड़कंप मच गया था और इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे।

ये भी पढ़ें

खान बहादुर खान की एक मात्र निशानी भी बदहाल

पीड़ित महिलाओं की आवाज बनी निदा

निदा खान तलाक पीड़ित महिलाओं की आवाज बन चुकी है। तलाक पीड़ित महिलाओं को इन्साफ दिलाने के लिए निदा शासन से लेकर सरकार आवाज उठाने वाली निदा खान ने अब सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है।तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लड़ाई लड़ रही निदा खान को फतवा जारी कर इस्लाम से खारिज भी किया जा चुका है और उसे धमकियां भी मिल चुकी है। लेकिन निदा खान का कहना है कि वो धमकियों से डरने वाली नहीं है और वो पीड़ित महिलाओं को इन्साफ दिलाकर ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें

ससुर से हलाला के बाद बनी थी मां, कार्रवाई के लिए आगे आई तो मिलने लगी धमकियां