4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आला हजरत उर्स को लेकर शहर में वाहनों की नो एंट्री, इन रास्तों से जाएंगे तो फंस जाएंगे, हो जाएगा चालान

आला हजरत उर्स को लेकर शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शहर में बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नो एंट्री में जाने पर गाड़ियों के चालान किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

बरेली। आला हजरत उर्स को लेकर शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शहर में बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नो एंट्री में जाने पर गाड़ियों के चालान किए जाएंगे। वाहनों का डायवर्जन 29 अगस्त 2024 सुबह छह बजे 31 अगस्त 2024 तक निम्नवत रहेगी।

0 समस्त प्रकार के भारी वाहन झुमका तिराहा, विल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से अन्दर शहर की तरफ आने को पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगें।

सेटेलाइट से चलेगी रोडवेज बसें

0 बरेली शहर में आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैण्ड से होगा।

0 दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ वाली रोडवेज बसे सैटेलाइट बस स्टैण्ड से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाईपास होते हुये आ व जा सकेगीं एवं बदांयू से बरेली आने वाली रोजवेज बसे बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, वियावान कोठी होते हुये सैटेलाइट बस स्टैण्ड आ व जा सकेगीं।

  1. परसाखेड़ा औ‌द्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अन्डर पास से आव जा सकेगें, व ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा।
  2. महानगर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय बैरियर-2, विलयधाम, होते हुये जायेगें।
  3. दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुये विलयधाम, बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेगें।
  4. चौकी चौराहा, से दामोदर पार्क, सत्यप्रकाश पार्क, मिनी बाईपास, झुमका तिराहा तक सभी प्रकार के भारी वाहन, बस, व अन्य वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगें। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहन मिनीबाई पास से आ व जा सकेगें।
  5. बदांयू से बरेली आने वाले वाहन बुखारा मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें, बदांयू से लखनऊ, पीलीभीत व नैनीताल जाने वाले वाहन बुखारा मोड़, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुये आ व जा सकेगें। आवंला के विभिन्न

0 औ‌द्योगिक प्रतिष्ठानों के वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, नटराज तिराहा, वियावान कोठी सेटेलाइट होते हुये आ व जा सकेगें।

उर्स में आने वाली बसें यहां रुकेंगी

  1. उर्स के कार्यक्रम में आने वाली बसे व हल्के वाहन झुमका तिराहे से आगे जाकर निर्धारित पार्किंग स्थानों, बिलवा पुल से इज्जतनगर के निर्धारित पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेगी। इसी प्रकार बदांयू की तरफ से उर्स में आने वाली बसे, हल्के वाहन गन्ना मील, रेलवे यार्ड एवं कैण्ट क्षेत्र में पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेगीं। विलय धाम और इन्वर्टिस तिराहा की तरफ से उर्स में आने वाली बसे व हल्के वाहन कार बाजार पार्किंग सैटेलाइट या सैटेलाइट से वियावान कोठी, बरेली क्लब होते हुये कैण्ट क्षेत्र की पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेगीं।
  2. महानगर में अन्य समस्त मार्गों में यातायात सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा। झुमका तिराहा, मिनी बाईपास, किला पुल, चौपला, चौकी चौराहा पटेल चौक, नावल्टी, कोहाड़ापीर के मध्य उर्स-ए-रजबी (आलाहजरत उर्स) में सम्मलित होने के अलावा अन्य कार्यों से आने से बचे। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग