
बरेली। आला हजरत उर्स को लेकर शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शहर में बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नो एंट्री में जाने पर गाड़ियों के चालान किए जाएंगे। वाहनों का डायवर्जन 29 अगस्त 2024 सुबह छह बजे 31 अगस्त 2024 तक निम्नवत रहेगी।
0 समस्त प्रकार के भारी वाहन झुमका तिराहा, विल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से अन्दर शहर की तरफ आने को पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगें।
सेटेलाइट से चलेगी रोडवेज बसें
0 बरेली शहर में आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैण्ड से होगा।
0 दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ वाली रोडवेज बसे सैटेलाइट बस स्टैण्ड से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाईपास होते हुये आ व जा सकेगीं एवं बदांयू से बरेली आने वाली रोजवेज बसे बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, वियावान कोठी होते हुये सैटेलाइट बस स्टैण्ड आ व जा सकेगीं।
0 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, नटराज तिराहा, वियावान कोठी सेटेलाइट होते हुये आ व जा सकेगें।
उर्स में आने वाली बसें यहां रुकेंगी
Updated on:
27 Aug 2024 09:49 pm
Published on:
27 Aug 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
