बरेली। दलित संविदा कर्मचारी के आरोपों से इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संविदा कर्मचारी ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र,जगतपुर की प्रभारी डॉक्टर श्वेता पर गंभीर आरोप लगाए है। अनुसूचित जाति के संविदा कर्मचारी ने महिला डॉक्टर पर ज्वाइन न कराने का आरोप लगाया है। संविदा कर्मचारी का कहना है कि वो एससी वर्ग से है जिसके कारण डॉक्टर ने उसे अस्पताल में ज्वाइनिंग नहीं दी। वही महिला डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को फर्जी बताया है महिला डॉक्टर का कहना है कि जो आरोप संविदा कर्मी ने लगाए है वो अब झूठे है। सीएमओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे है।
लगाए गंभीर आरोप
अमन माथुर स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी है और टीवी एचडी के पद पर तैनात है। अमन माथुर का कहना है कि 28 अगस्त को बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र पर उनका तबादला कर दिया गया था जिसके बाद जब वह जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ज्वाइन करने पहुंचा तो उसे ज्वाइन नहीं कराया गया। अमन माथुर का आरोप है कि जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर श्वेता भारद्वाज के पास वह कई दिन लगातार अपनी ड्यूटी जॉइन कराने के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया। संविदा कर्मचारी अमन माथुर की मानें तो महिला डॉक्टर ने उसे इसलिए जॉइन नहीं कराया क्योंकि वह अनुसूचित जाति का है।
आरोप बेबुनियाद
संविदा कर्मचारी अमन माथुर को जब महिला डॉक्टर के द्वारा ज्वाइन नहीं कराया गया तो उसने इसकी शिकायत सीएमओ से की साथ ही अनुसूचित जाति होने के कारण जॉइन ना कराने का आरोप लगाते हुए sc-st आयोग में भी मामले की शिकायत की है। मामला तूल पकड़ता देख सीएमओ ने संविदा कर्मचारी अमन माथुर को दोबारा भोजीपुरा ही भेज दिया जहां से उसका ट्रांसफर होकर आया था। जगतपुर के स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर श्वेता भारद्वाज ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को नकारते हुए उल्टे संविदा कर्मचारी अमन माथुर पर ही उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया। डॉक्टर श्वेता भारद्वाज की माने तो जिन दिनों संविदा कर्मचारी अमन माथुर का ट्रांसफर होकर आया था उन दिनों टीवी मरीजों को लेकर एक विशेष अभियान चल रहा था जिसमें नए व्यक्ति को काम कर पाना संभव नहीं था जिस कारण उसको ज्वाइन नहीं कराया गया बल्कि कुछ दिन रुकने को कहा गया था। उनका कहना है कि वो तो अमन माथुर की जाति भी नहीं जानती है।
दोनों तरफ से हुई शिकायत
अनुसूचित जाति का होने के चलते महिला डॉक्टर द्वारा जॉइन ना कराने के मामले में एक शिकायत संविदा कर्मचारी की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ उच्चाधिकारियों और एससी एसटी आयोग में की गई है। महिला डॉक्टर श्वेता भारद्वाज की तरफ से भी अमर माथुर के खिलाफ शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई। शिकायत मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीत शुक्ला मामले की जांच में जुट गए हैं उनका कहना है कि जॉइन न कराने के कारण की जांच की जाएगी जांच के बाद जो निकल कर आएगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी