19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा की कंपनी 5.5 करोड़ लेकर फरार, बरेली के इस डायरेक्टर को लगाया चूना, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बरेली। नोएडा की कंपनी इनोचेन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ने वेलकिन जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को 5.5 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। कंपनी रुपये हड़पकर फरार हो गई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दंपति समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kotwali.jpg

22 माह व्यापार के बाद कंपनी फरार

सिविल लाइंस के चंदन कुमार पासवान ने बताया कि उनकी कंपनी वेलकिन जोन इंडिया मैनुफेक्चर ऑफ गारमेंट का काम करती है। नोएडा की कंपनी के मालिक शाहवाज खां कुछ लोगों के साथ दो साल पहले पूर्व डायरेक्टर नितिन जायसवाल के बरेली स्थित आवास आया। कुछ शर्त के साथ व्यापार करने की सहमति बनी थी। शाहवाज और उसकी पत्नी आयशा ने अपनी और उनकी कंपनी के साथ 22 माह व्यापार किया। उन्होंने कई कंपनियों के द्वारा आरोपियों की कंपनी में व्यापार के लिए रुपये ट्रांसफर किए।

हिसाब मांगने पर थमा दिए फर्जी दस्तावेज

जो लगभग पांच करोड़ 50 लाख है। जब शाहवेज से हिसाब मांगा गया तो फर्जी दस्तावेज थमा दिए। जब कंपनी ने मूल दस्तावेज मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा। और बाद में भाग गया। काफी प्रयास के बाद आरोपी बात करने को तैयार हो गया। दो लोगों के साथ आठ मार्च को बरेली स्थित कार्यालय आया। रुपये मांगने पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।