23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पार्क में मॉर्निंग वॉक के साथ व्यायाम भी, पार्क में जिम का काम शुरू

स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम शहर के पार्क के साथ ही स्कूल कॉलेज के मैदान में भी ओपन जिम की शुरुआत करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
अब पार्क में मॉर्निंग वॉक के साथ व्यायाम भी, पार्क में जिम का काम शुरू

अब पार्क में मॉर्निंग वॉक के साथ व्यायाम भी, पार्क में जिम का काम शुरू

बरेली। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों के लिए सरकार पार्क में ही व्यायाम करने की भी व्यवस्था कर रही है। इसके लिए शहर के करीब 25 पार्क में ओपन जिम खोले जाएंगे। लोहिया पार्क में ओपन जिम लगाने का काम शुरू भी हो गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम शहर के पार्क के साथ ही स्कूल कॉलेज के मैदान में भी ओपन जिम की शुरुआत करेगा। इस पर 3.26 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

जिम में होंगी ये मशीनें

चिनअप्स के लिए मशीन, पुशअप्स मशीन, लेग प्रेस मशीन, रोइंग मशीन, ट्वीस्टर मशीन, डबल क्रास वॉकर, साइकलिंग की व्यवस्था, सिटअप्स के लिए मशीन, क्रंचिस की सुविधा

इन पार्क में खुलेंगे ओपन जिम

लोहिया पार्क के साथ ही आकांक्षा एंक्लेव, नेहरू पार्क,पवन विहार पार्क, वाटर टैंक पार्क राजेंद्र नगर, सिंचाई विभाग के पीछे पार्क मढ़ीनाथ, शिशु मंदिर पार्क, शिवाजी पार्क, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क, प्रभात नगर पार्क, जनकपुरी पार्क, मंडप विहार पार्क, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पार्क, वल्लभ पंत पार्क, डीडीपुरम पार्क, इंद्रा पार्क,अग्रसेन पार्क, तुलसी पार्क, दामोदर स्वरूप सेठ पार्क, अंबेडकर पार्क, तुलसी पार्क वन, माधोबाड़ी, वाल्मीकि पार्क, तिरूपति बालाजी पार्क, ऑफिसर एंक्लेव पार्क और कर्मचारी नगर के पार्क में ओपन जिम की शुरुआत होगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग