2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली क्लब में हे ब्रांड लांच, लेडीज स्टाइलिश डिजाइन सूट उपलब्ध

बरेली। बरेली क्लब में हे ब्रांड लांचिंग का एक इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें लेडीज के लिए स्टाइलिश डिजाइन सूट से लेकर हर तरह के कपड़े उपलब्ध होने का प्रमोशन किया गया। बरेली की महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
bly_5.jpg

बरेली की महिलाओं ने किया रैंप वॉक

मंगलवार शाम बिहारीपुर की हफसा अली पत्नी अली शान वसीम ने हे ब्रांड लांच किया। उन्होंने बताया कि इस ब्रांड में लेडीज के लिए स्टाइलिश डिजाइन सूट उपलब्ध है। इसके अलावा हर साइज और रंग भी उपलब्ध है। इवेंट में साथ आई महिलाओं ने कपड़ो की जानकारी ली। इस इवेंट की एंबेसडर भव्या संधू मौजूद रही। आर्गेनाइजेशन पारूल धवन ने किया। इवेंट में बरेली की करीब 100 महिलाएं पहुंची। इस दौरान रैंप वॉक भी किया गया। बरेली की महिलाओं ने रैंप वॉक पर अपना जलबा बिखेरा। कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

इवेंट में ये रहे मौजूद

इवेंट के दौरान स्टूडियो 11 की ओनर रूचि संधू, नौरीन खान, नौशीन खान, शाही बुकिंग की ओनर अजरा खान समेत करीब 100 महिलाएं मौजूद रही।

तालियों की बजी गूंज

इवेंट में ब्रांड लांचिंग और प्रतियोगिताओं के दौरान इवेंट में शामिल हुए लोगों की तालियों से हॉल गूंज उठा। इस दौरान काफी लोग मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग