
बरेली। सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी थी। पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक वीडियो एडिट किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। गुरुवार को वीडियो वायरल करने वाली युवती को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएमसी मीडिया सेल बरेली से मिली सूचना के आधार पर दरोगा धर्मेंद्र विश्नोई द्वारा जांच की गई। जिसमें यह पुष्टि हुई कि वीडियो में प्रधानमंत्री के भाषण को एडिट करके गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में बारादरी के जोगी नवादा के मो राशिद की बेटी अनमोल प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रही है। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। वायरल वीडियो को लेकर समाज के विभिन्न तबकों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें देश के नेतृत्व और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं।
इस मामले में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं साइबर सेल आरोपी युवती के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच पड़ताल कर रही है। दरोगा धर्मेन्द्र विश्नोई की जांच के बाद बारादरी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत युवती पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
संबंधित विषय:
Published on:
20 Mar 2025 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
