
बारादरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बारादरी के एक क्षेत्र निवासी महिला ने चौकी इंचार्ज को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार दोपहर दो बजे वह घर पर बच्चों के साथ थी। पड़ोसी मुजीव उनके घर में घुस आया। उसने बच्चों के सामने सभी कपड़े उतार दिए और नग्न अवस्था में महिला से अश्लील हरकतें की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि तू मेरी होकर रहे नहीं तो तेरे पति और बच्चों और पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। विरोध करने पर महिला से मारपीट की। महिला ने शोर मचाया तो तमाम लोगों की भीड़ जुटने लगी। आरोपी ने जाते समय धमकी दी कि जो करना है तो कर लो मैं सभी से निपट लूंगा। धमकी मिलने के बाद दहशत में आई महिला ने चौकी में शिकायत की। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Published on:
10 Jul 2023 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
